रात की 2 बजे बन गया पत्नी Amrapali का रोमांस का मूड, पति Nirahua ने फिर ऐसे बुझाई प्यास

रात की 2 बजे बन गया पत्नी Amrapali का रोमांस का मूड, पति Nirahua ने फिर ऐसे बुझाई प्यास

Nirahua – Amrapali Dubey Bhojpuri song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहु्आ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) आज किसी भी तआरुफ़ के मोहताज नहीं है। उन्हें ना सिर्फ भोजपुरी बल्कि देश की हर भाषाओं को जानने वाले प्यार करते हैं।

और वहीं उनकी पत्नी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की करें तो इस समय वे सोशल मीडिया पर छाई हुई है। गौरतलब है कि भोजपुरी दर्शकों द्वारा इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। वहीं इन दिनों लोगों की सर्च हिस्ट्री खंगाले तो सबसे ज्यादा निरहुआ और आम्रपाली के गाने को सर्च किया जा रहा है। एक फैक्ट यह भी है कि आम्रपाली ने अभी तक अपने करियर में सबसे ज्यादा निरहुआ के साथ ही फिल्मी की है।

ये भी पढ़ें :दो शादी टूटने के बाद तोड़ी एक्ट्रेस ने चुप्पी, कहा – पहले पति ने किया शारीरिक शोषण और दूसरे ने… 

इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि, इनकी जोड़ी ना सिर्फ रियल लाइफ में बल्कि बड़े पर्दे पर भी सुपरहिट है। लोग निरहुआ और आम्रपाली को एक साथ देखने के लिए सिनेमाघरों को भर देते हैं। इन सब बातों से इतना तो स्पष्ट है कि निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है वो बेहद खास है। इन्हीं सबके दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली है। गाने में आम्रपाली साड़ी में बेहद ही प्यारी लग रही हैं, ऐसे में निरहुआ क्या कोई भी एक्ट्रेस को दिल दे बैठे।

 

निरहुआ के जिस गाने के बारे में हम बात कर रहे हैं वो ‘मन के पसंद’ (Man Ke Pasand) है, जो इन दिनों लोगों के होंश को उड़ाने का काम कर रहा है। गाने में आम्रपाली दुबे का अलग ही अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। गाने की शुरुआत में ही आम्रपाली दुबे अपने पति निरहुआ को किस करने लग जाती हैं, जिसे देख फैंस हक्के बक्के रह जाते हैं।

ये भी पढ़ें :कभी वेटर का काम करते थे पंकज त्रिपाठी, जेल भी जा चुके हैं कालीन भैया, ऐसे बदली किस्मत 

गाने में आप देख सकते हैं कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक दूसरे के साथ आधी रात को जम कर मस्ती और भरपूर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि निरहुआ का ये गाना उनकी फिल्म ‘मुकद्दर का सिकन्दर’ (Muqaddar Ka Sikandar) से लिया गया है। गाना ‘मन के पसंद’ को Honey B और Mohan Rathore द्वारा गाया गया है, जबकि गाने के बोल Azad singh ने लिखें हैं और म्यूजिक VLD Group ने दिया है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *