व्हाइट कटआउट गाउन, कानों में मैचिंग झुमके, Mrunal Thakur ने अपने कान्स लुक से फिर उड़ाए फैंस के होश

कान्स 2023 में मृणाल ठाकुर ने डेब्यू किया था. फ्रेंच रिवेरा में एक्ट्रेस ने अनपे बैक-टू-बैक सभी लुक से काफी इम्प्रेस किया है. कान्स के फाइनल लुक में भी मृणाल ठाकुर पूरी तरह छा गईं.
मृणाल ठाकुर ने इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर बेहद इनोवेटिव लुक के साथ काफी लाइमलाइट बोटर ली है और उनकी काफी तारीफ हो रही है.
मृणाल ने कान्स में हर बार एक से बढ़कर एक लुक लेकर काफी इम्प्रेस किया. इसी के साथ उन्हें फैशनिस्टा भी कहा जा रहा है.
मृणाल ने कान्स के अपने फाइनल लुक के लिए फाल्गुनी और शेन पीकॉक गाउन का आइवरी कस्टम मेड व्हाइट कट आउट गाउन पहना था. एक्ट्रेस अपने इस लुक में भी कमाल लगीं. उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं का खूब जादू चलाया.
मृणाल ने क्रिश्चियन लॉबाउटिन के शूज और वैंडल्स वर्ल्ड के झुमके और महेश नोटानदास ज्वैलरी की रिंग के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
मृणाल ने फेस्टिवल में वोडका ब्रांड ग्रे गूज का रिप्रेजेंट किया.मृणाल का आइवरी गाउन वन-शोल्डर डेकोलेटेज-एक्सपोज़िंग नेकलाइन के साथ था. शोल्डर और कमर पर कट-आउट रखा गया थो जो मृणाल के ग्लैम लुक को और स्टनिंग बना रहा था.
शोल्डर पर एक एम्बेलिश्ड ब्रोच, शिमरी सेक्विन और ड्रेस के फ्रंट पर बीड एम्बेलिश्मेंट रफल डिज़ाइन के साथ शीर फिदर वाली ट्रेन मृणाल के गाउन को खूबसूरत बना रही थीं.मृणाल इस आउटफिट में कमाल लग रही थीं.
ये भी पढ़ें :कटी-फटी ड्रेस में जब उर्फी जावेद पहुंची इवेंट में, तो बोल्डनेस की सारी हदें हुई पार
उन्होंने साइड-पार्टेड ओपन लॉक्स, डार्क ब्रोज़, रूज्ड चीकबोन्स, सॉफ्ट पिंक न्यूड लिप शेड, ग्लोइंग हाइलाइटर, लैशेज पर मस्कारा और ग्लैम पिक्स के लिए सब्टल आई शैडो कैरी किया था. मिनमिल मेकअप एक्ट्रेस के गाउन के हैवी एम्बेलिश्मेंट को कॉम्पलिमेंट कर रहा था.
इससे पहले मृणाल ने मृणाल ठाकुर ने कान्स के तीसरे लुक के लिए अनामिका खन्ना के द्वारा डिजाइन की गई ऑफ व्हाइट शेड की हुड ड्रेस कैरी की थी.
मृणाल ने कान्स में शिमरी शाड़ी पहनकर ग्लैमर का तड़का लगाया था. उनका ये लुक भी काफी पसंद किया गया.
वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की बोल्ड आउटफिट में अपना कान्स डेब्यू किया था.