शुभमन गिल और सारा अली खान का होटल से एक साथ बाहर निकलते हुए वीडियो हुआ वायरल : वीडियो देख लोगो ने कहा…….!

शुभ्मन गिल और सारा अली खान का होटल से एक साथ बाहर निकलते हुए वीडियो हुआ वायरल। वीडियो देख लोगो ने कहा क्या सारा अली खान और शुभ्मन गिल को डेट कर रहे हैं। वीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार शुभ्मन गिल और सारा अली खान को हाल ही में दिल्ली में देखा गया।जैसा कि हम जानते ही हैं कि ज्यादातर बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स का रिश्ता सदियों पुराना है। बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता सालों से खास है इसकी शानदार मिसाल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली है।
Check out the humble behaviour of #saraalikhan in flight from Delhi to Mumbai. She gave selfies to everyone with warm gesture. #exclusive @SaraAliKhan pic.twitter.com/61iFwddDRz
— Crazy 4 Bollywood 💙 (@crazy4bolly) October 12, 2022
सारा अली खान और शुभमन हुए एक साथ स्पॉट- इतना ही नहीं शर्मिला टगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की रह पर लगता अब पोती भी चल रही है। जैसा कि हमें सुनने में भी आ रहा है कि सारा अली खान का नाम आजकल क्रिकेटर से खूब जोड़ रहा है। खबरों की मानें तो सारा अली खान और गिल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Check out the humble behaviour of #saraalikhan in flight from Delhi to Mumbai. She gave selfies to everyone with warm gesture. #exclusive @SaraAliKhan pic.twitter.com/61iFwddDRz
— Crazy 4 Bollywood 💙 (@crazy4bolly) October 12, 2022
ऐसे में एक बार फिर सारा और शुभमन एक साथ देखा गया हैं। जिसके बाद दोनों चर्चा में आ गए , इस वीडियो के सामने आने के बाद सारा शुभ मंकी डेटिंग की खबरें और ज्यादा फैल गई। उन्होंने और ज्यादा तूल पकड़ लिया हालांकि अभी तक सारा और शुभ मैंने अपने रिश्ते में होने की खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।
लोगो ने कहा कुछ तो चल रहा है- हालांकि दोनों का आए दिन साथ में देखे जाना इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि दोनों के बीच जरूर कुछ ना कुछ चल रहा है।सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सारा फ्लाइट में नजर आ रही हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सारा-शुभमन के डेटिंग की खबरों ने और तूल पकड़ ली है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर पूछा कि, ‘आखिर क्या चक्कर है’. तो दूसरे ने लिखा, ‘शुभमन गिल सारा से ऑब्सेस्ड हैं’. हालांकि अभी तक सारा और शुभमन ने अपने रिश्ते में होने की खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. हालांकि दोनों का आए दिन साथ में स्पॉट होना इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि दोनों के बीच जरूर कोई खिचड़ी पक रही है!