Urfi Javed new dress: खाने वाली Chewing Gum से उर्फी ने बना डाली अपनी नई ड्रेस, लोगों के उड़े होश

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए हर वक्त सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अपने फैशन सेंस के साथ-साथ अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई ड्रेस का वीडियो शेयर किया। इस बार उर्फी जावेद ने च्युइंग गम से अपने नए टॉप का आविष्कार किया है, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए और मजाकिये टिप्पणियां देते नजर आ रहे हैं, आप भी देखें..
अजीबो गरीब स्टाइल में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज दुनिया भर में मशहूर हो चुकी है। हर बार एक्ट्रेस अपने अगल फैशन से सबको हैरान करती है। इस बार भी उर्फी ने ऐसा ही किया। उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने टॉप की तस्वीरे शेयर की हैं।
च्युंइगम से बना पहना टॉप
उर्फी जावेद ने इस बार सारी हदें पार कर दी। एक्ट्रेस ने च्युंइगम से बना टॉप पहना। इस टॉप को उन्होंने बबलगम टॉप कहा है। फोटो में देख सकते है कि एक्ट्रेस पिंक कलर का ये टॉप पहने सोफे पर बैठी नजर आ रही है। वह एक के बाद एक कई पोज देती नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “द बबलगम टॉप, मेड फ्रॉम च्युइंग गम”
View this post on Instagram
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
अब ऐसे कपड़े उर्फी पहने और वह ट्रोल न हो ऐसा हो नहीं सकता। इस फोटो में भी ऐसा ही हुआ है। एक यूजर ने लिखा, “इतने च्युइंग गम चबाए किसने होंगे…अकेले उर्फी ने या पूरी टीम ने”। दूसरे ने लिखा, अगली बार पान या गुटका ड्रेस। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, बस यही बाकी था।
अबू जानी और संदीप खोसला संग किया काम
बता दें, उर्फी अब धीरे-धीरे अपने सपनों को पूरा करती नजर आ रही है। बीत दिनों एक्ट्रेस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ करती नजर आई थी। तो वहीं हाल ही में उन्होंने डिजाइनर अमित अग्रवाल के साथ नजर आई। अमित अग्रवाल के नए स्टोर का उद्घाटन किया था, जिसमें तमाम हस्तियों ने शिकरत की। इन्हीं में से एक उर्फी जावेद भी थी।
जीनत अमान से की मुलाकात
इस दौरान उर्फी ने अदाकारा जीनत अमान से भी मुलाकात की। इस दौरान अदाकारा जीनत के साथ तस्वीरें क्लिक करवाई थीं। उर्फी इस मुलाकात के बाद काफी खुश नजर आईं।
ये भी पढ़ें : सामने आई विराट और अनुष्का की कुछ अनदेखी तस्वीरें ,