उर्फी जावेद ने बताया क्यों पहनती हैं अतरंगी और फूहड़ कपड़े, कहा- लोग मेरी इज्जत नहीं करते

उर्फी जावेद का नाम सुनाई देते ही जेहन में पहला खयाल आता है- आज क्या अतरंगी पहना है? टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद ने बीते एक-दो साल में अतरंगी और अजीब फैशन सेंस से अपनी अलग पहचान बनाई है। ऐसी कि करण जौहर से लेकर रणवीर सिंह तक उनकी चर्चा करते हैं।
हर दिन उर्फी का अतरंगी फैशन सभी को दंग कर देता है। हर बार जब हम-आप उर्फी को देखते हैं तो यही सोचते हैं कि शायद ये एक्सट्रीम है और इससे ज्यादा अनूठी ड्रेस वह नही पहन सकतीं। लेकिन हर दूसरे दिन वह हम सभी को गलत साबित कर देती हैं। पिछले दिनों जब वह गोल्डन रंग के ब्रेस्ट प्लेटेड ड्रेस में आईं तो सिर चकरा गया। क्या आपने कभी यह सोचा है कि उर्फी आखिर ऐसे कपड़े पहनती क्यों हैं? अब मोहतरमा ने खुद इसका जवाब दिया है।
Uorfi Javed के स्टाइल से ज्यादा उनका कॉन्फिडेंस कमाल का है। उनके DIY आउटफिट्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अब ‘बीबीसी’ को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने कहा कि लोग उनकी इज्जत नहीं करते हैं, और इसलिए उनके साथ काम भी नहीं करना चाहते। वह कहती हैं, ‘क्या मैंने पॉपुलैरिटी पाई है? क्या मैंने फेम कमाया है? जवाब है हां। लेकिन क्या मुझे काम मिला? जवाब है नहीं। लोग मेरी इज्जत नहीं करते हैं। वो मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं।’
View this post on Instagram
‘मैं अटेंशन की भूखी हूं, मुझे अटेंशन चाहिए’
कपड़ों और लेकर अपनी चॉइस को लेकर उर्फी कहती हैं, ‘मैं अटेंशन की भूखी हूं। मुझे लोगों की अटेंशन चाहिए, इसलिए मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं।’ उर्फी ने इस इंटरव्यू में ऑनलाइन ट्रोलिंग पर भी बात की। मौजूदा वक्त में इंस्टाग्राम पर उनके 4.2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
View this post on Instagram
वह ट्रोलिंग पर कहती हैं, ‘मैं भी इंसान हूं। मुझे भी बुरा लगता है। मूड खराब होता है। लेकिन यह बस 5-10 मिनट के लिए रहता है। इसके बाद मैं खुद से यही कहती हूं कि शायद मैं बहुत ज्यादा प्यारी हूं, और वो लोग कुछ ज्यादा ही खराब।’
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद ने कही थी ये बात
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब उर्फी ने कपड़ों और ट्रोलिंग पर बात की है। इससे पहले रणवीर इलाहाबादी को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने कहा था, ‘हो सकता है कि वो जो कह रहे हैं वह सही है। हो सकता है कि मैं एक औरत बनने के लायक नहीं हूं। हो सकता है कि मैं समाज के लिए धब्बा हूं।
हो सकता है कि मैं युवाओं के लिए एक बेहूदा उदाहरण हूं। लेकिन मैं ये सब नहीं छोड़ नहीं सकती। अगर मैं छोड़ भी देती हूं तो क्या होगा, ये चीजें तो हमेशा इंटरनेट पर रहेंगी। क्या मैं इतनी बुरी हूं? हो सकता है कि कोई मुझे ना अपनाए, कोई परिवार मुझे ना अपनाए।’