रामायण के ‘राम’ को इस तरह हुआ था अपनी रियल लाइफ ‘सीता’ से प्यार, शो की वजह से दुनिया से छुपाया था अपना रिश्ता

रामायण के ‘राम’ को इस तरह हुआ था अपनी रियल लाइफ ‘सीता’ से प्यार, शो की वजह से दुनिया से छुपाया था अपना रिश्ता

रामायण’ सीरियल में राम और सीता बने गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी असल जिंदगी में भी पति-पत्नी हैं. जानते हैं उनकी प्यारी लव स्टोरी।

‘रामायण’ (Ramayan) में राम और सीता (Ram Sita) का किरदार निभा रहे देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी छोटे पर्दे के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं.

कहा जाता है कि देबिना और गुरमीत को ‘रामायण’ के सेट पर प्यार हो गया था और फिर दोनों ने 2011 में शादी कर ली थी, लेकिन ऐसा नहीं है.

‘रामायण’ 2008 में शुरू हुआ था, जबकि देबिना और गुरमीत का प्यार साल 2006 से परवान चढ़ गया था. दोनों की पहली मुलाकात एक कॉन्टेस्ट में हुई थी.

ये भी पढ़ें :लाल रंग का अतरंगी जालीदार टॉप पहन तेजस्वी प्रकाश ने फ्लॉन्ट किया अपना फिगर, हॉट अदाएं देख फैंस हुए मदहोश !

एक इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी ने कहा था कि जब वह देबिना से दूसरी बार मिले थे, तो उन्होंने डेटिंग की नहीं बल्कि सीधे शादी की बात कर दी थी. यहीं से उनके बीच प्यार की चिंगारी जाग उठी थी.

कम लोग जानते हैं वह गुरमीत ही थे, जिन्होंने देबिना को सीता के रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा था. काफी जिद्द के बाद देबिना मानी और सीता के रोल के लिए सिलेक्ट हो गईं.

‘रामायण’ की शूटिंग के दौरान गुरमीत और देबिना ने अपने रिश्ते की भनक किसी को भी नहीं पड़ने दी थी. उन्होंने शो के लिए अपना रिलेशनशिप छुपाकर रखा था.

‘रामायण’ के खत्म होने के बाद गुरमीत और देबिना ने 2011 में गुपचुप शादी कर ली थी. आज दोनों दो प्यारी बच्चियों के माता-पिता हैं. कपल की बेटियों का नाम लियाना और दिविशा है.

ये भी पढ़ें :37 की उम्र में भी अपनी ख़ूबसूरती से कहर बरसा रही हैं जेनिफर विंगेट, लेटेस्ट तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तहलका !

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *