LPG Price :सरकार ग़रीब परिवार को दे रही है साल भर में 4 गैस सिलेंडर, मुफ्त जल्दी ही योजना का लाभ उठाए..

इस नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही लोगों को LPG सिलेंडर के दामों पर राहत मिली है। कमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है
आज से वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है। आज ही लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। तेल कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। एलपीजी सिलेंडर के दाम 92 रुपये तक कम हो गए हैं। आज से ही नए रेट अपडेट हो गए हैं। हालांकि एलपीजी के दामों में यह राहत केवल कमर्शियल सिलेंडर के ग्राहको को ही मिली है। वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई इन सभी शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है।
ये भी पढ़ें : सोना और चांदी आज ₹25000 मिल रहा है ,चेक कर लें अपने शहर का भाव….
श्रीनगर 1219
दिल्ली 1103
पटना 1201
लेह 1340
आईजोल 1255
अंडमान 1179
अहमदाबाद 1110
भोपाल 1118.5
जयपुर 1116.5
बेंगलुरू 1115.5
मुंबई 1112.5
कन्या कुमारी 1187
रांची 1160.5
शिमला 1147.5
डिब्रूगढ़ 1145
लखनऊ 1140.5
उदयपुर 1132.5
इंदौर 1131
कोलकाता 1129
देहरादून 1122
विशाखापट्टनम 1111
चेन्नई 1118.5
आगरा 1115.5
चंडीगढ़ 1112.5
14.2 किलो के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने की तरह ही हैं। दरअसल, सरकार ने मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं अब शनिवार को 92 रुपये की कटौती की गई है।
घरेलू सिलेंडर के विपरित कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते रहे। एक अप्रैल 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2253 रुपये में मिल रहा था। आज इसकी कीमत घटकर 2028 रुपये रह गई है। यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 225 रुपये की राहत मिली है। वह भी तब, जब 1 मार्च 2023 को एक झटके में ही कॉमर्शियल के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए।