ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड दिखी सुजैन के ब्वॉयफ्रेंड के साथ, बनाई अनोखी ‘फैमिली’, कैप्शन में लिखा, ‘…सही किया’

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड दिखी सुजैन के ब्वॉयफ्रेंड के साथ, बनाई अनोखी ‘फैमिली’, कैप्शन में लिखा, ‘…सही किया’

सुजैन खान (Sussanne Khan) और सबा आजाद (Saba Azad) एक बार फिर साथ में दिखीं. एक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ हैं, तो दूसरी उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड है. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. वहीं, अर्सलान गोनी (Arslan Goni) ने भी सबा और सुजैन के कंधों पर हाथ रख फोटो के लिए पोज दिए. ऋतिक सबसे कौने में खड़ें दिखे.

ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ और अर्सलान गोनी की गर्लफ्रेंड सुजैन खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं. इस वीडियो में वह सुजैन, ऋतिक और अर्सलान दोनों के साथ चिल करते हुए दिख रही हैं. वहीं, ऋतिक भी सुजैन और रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें : करण देआल ने दुल्हनिया संग दिया पहली बार पोज, दृशा ने मुस्कान से जीता दिल, इस दिन बजेगी सनी के घर शहनाई

दरअसल, सुजैन खान बेटे ऋदान के साथ ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे. सुजैन के साथ उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी दिखे.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान अपने-अपने पॉर्टनर के साथ काफी खुश दिखे. सभी लोग साथ में चिल करते हुए भी नजर आए.

सुजैन खान ने ऋतिक रोशन के सामने ही अर्सलान गोनी संग कई पोज दिए. उनके साथ ऋदान रोशन ने भी फोटो के लिए पोज दिए. इवेंट के लिए ऋतिक रोशन ने पर्पल टी-शर्ट, व्हाइट पैंट और ब्लैक स्नीकर्स चुने. ऋदान सफेद टी-शर्ट, काली पैंट और टोपी में नजर आए. सुजैन खान ने काले रंग की टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहन रखी थी. सुजैन काफी खुश और खूबसूरत दिख रही थीं. सुजैन की इस रील को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिलेशनशिप में होने की चर्चा पिछले साल फरवरी में शुरू हुई थी, जब उन्हें पहली बार एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया.

ये भी पढ़ें : ग्लैमर इंडस्ट्री वो एक्ट्रेसेस जिन्हें पतियों के वजह से झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम

ऋतिक-सबा और अर्सलान-सुजैन को अक्सर अलग-अलग जगहों और मौकों पर स्पॉट किया जाता है. सुजैन और ऋतिक अलग होने के बाद साथ में क्वैलिटी टाइम बिताते हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *