गौरी को इंप्रेस करने के लिए रास्ते पर गाना गाते थे शाहरुख, गौरी को शाहरुख की ये आदत लगती थी चिप, देखे कपल की खूबसूरत तस्वीरें

शाहरुख खान बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहलाये जाते हैं और वो ‘रोमांस किंग’ भी हैं. देश के सबसे बड़े और फेवरेट ‘रोमांटिक हीरो’, शाहरुख खान की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प थी. जो शाहरुख की पहली गर्लफ्रेंड थीं, वो आज उनकी पत्नी हैं. शाहरुख ने सीरियसली सिर्फ एक हसीना से प्यार किया, उन्हीं को अपनी गर्लफ्रेंड बनाया और उन्हीं से शादी भी की. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो गौरी को डेट कर रहे थे और दोनों दिल्ली में थे, वो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक गाना गाया करते थे. इस गाने से उनकी गर्लफ्रेंड गौरी बहुत चिढ़ती थीं और उन्हें शाहरुख की ये हरकत बहुत ‘चीप’ लगती थी…
Shah Rukh अपनी पत्नी के मोहल्ले में खड़े होकर गाते थे ये गाना
शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बहुत पहले से गौरी खान को डेट कर रहे हैं. शाहरुख बताते हैं कि 1984 में, जब शाहरुख 18 साल के थे तो उन्हें एक लड़की पसंद आ गई और दोनों का अफेयर शुरू हो गया. शाहरुख की गर्लफ्रेंड गौरी दिल्ली के पांचशील इलाके में रहती थी और वो हौज खास में. जब भी दोनों मिलते थे या जब भी शाहरुख गौरी के मोहल्ले में जाया करते थे, वो उनके लिए एक गाना गाते थे- ‘गौरी (गोरी) तेरा गांव बड़ा प्यारा, मैं तो गया वारा, आके यहां रे…’ (Gori Tera Gaaonv Bada Pyaara)
Gauri Khan को SRK की ये हरकत लगती थी ‘चीप’
शाहरुख खान इस वीडियो क्लिप में बताते हैं कि जब भी वो ये गाना गाते थे, उनकी पत्नी को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था. शाहरुख खान कहते हैं- ‘जब भी मैं ये गाना गाता था, मेरी पत्नी (वो गर्लफ्रेंड अब मेरी पत्नी है) को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था; उसे मेरी ये हरकत बहुत चीप लगती थी’. शाहरुख और गौरी आज भी एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं और दोनों की लव स्टोरी लोगों के लिए एक मिसाल है.