Priyanka Chopra ने मेट गाला इवेंट में पहना बेहद महंगा डायमंड नेकलेस, करोड़ों में नहीं अरबों में है कीमत

Priyanka Chopra ने मेट गाला इवेंट में पहना बेहद महंगा डायमंड नेकलेस, करोड़ों में नहीं अरबों में है कीमत

प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला इवेंट लुक सुर्खियों में छाया हुआ था. सबसे ज्यादा चर्चा उनके डायमंड नेकलेस की हो रही है. एक्ट्रेस का ये नेकलेस बेशकीमती बताया जा रहा है.

प्रियंका चोपड़ा चकाचौंध और ग्लैमर के लिए कोई नया नाम नहीं हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी स्टनिंग प्रेजेंस से सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिलहाल प्रियका का मेट गाला इवेंट 2023 लुक काफी वायरल हो रहा है. इवेंट में एक्ट्रेस अपने डार्लिंग हसबैंड के साथ ब्लैक में ट्विनिंग कर पहुंची थीं. प्रियंका ने ब्लैक कलर का वैलेंटिनो थाई-हाई स्लिट गाउट पहना था. इस दौरान एक्ट्रेस के डायमंड नेकलेस पर सभी की निगाहें टिक गईं

प्रियंका ने गाला इवेंट में पहना बेहद महंगा डायमंड नेकलेस
ग्लोबल आइकन ने मेट गाला 2023 में 11.6 कैरेट के हीरों का हार पहना था. ये स्टेटमेंट पीस बुलगारी का था. हालांकि, जिस चीज ने ध्यान खींचा वह प्रियंका के नेकलेस की कीमत थी. वायरल हो रहे एक ट्वीट की मानें तो प्रियंका के नेकपीस की कीमत 2.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 204 करोड़ रुपए है. ट्वीट में लिखा है, “मेट गाला के बाद प्रियंका चोपड़ा के 25 मिलियन अमरीकी डालर बुलगारी ऑफिशियल हार की नीलामी होने जा रही है.”

ये भी पढ़ें : मेट गाला में बला की खूबसूरत लगीं ईशा अंबानी, पीछे रह गईं प्रियंका और आलिया

गाला इवेंट में प्रियंका का हुआ जोरदार वेलकम
दिलचस्प बात यह है कि बोल्ड गाउन में प्रियंका ने जब गाला इवेंट में एंट्री की तो उनका सबसे जोरदार तालियों के साथ वेलकम हुआ. एक्ट्रेस के साथ उनके पति अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनास भी थे. प्रियंका अपने डियर हसबैंड का हाथ थामे हुए गाला में पहुंची थीं. इस दौरान कपल ने साथ में रेड कार्पेट पर पैप्स के लिए जमकर पोज दिए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jerry x Mimi ???? (@jerryxmimi)

प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई अमेरिकी वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्शन थ्रिलर सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. प्राइम वीडियो वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ में रिचर्ड मैडेन, स्टेनली टुकी और लेस्ली मैनविल भी हैं. वहीं ‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु होंगे. प्रियंका की रोमांटिक कॉमेडी ‘लव अगेन’ भी इसी महीने रिलीज हो रही है. फिल्म में प्रियंका के साथ सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन भी हैं. वह फरहान अख्तर की अगली फिल्म ‘जी ले जरा’ में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें :देखिए हर सेलेब्स का लुक, आउटफिट और ड्रेस

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *