प्रभास की ”आदिपुरुष” ने विवादों के बाद भी बनाया इतिहास, KGF और बाहुबली को पीछे छोड़ बन गई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

दक्षिण भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार प्रभास ने जब फिल्म आदिपुरुष में श्री राम का किरदार निभाया है तब उनके किरदार को लोगों ने काफी सवाल उठाया था। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदि पुरुष में लोगों को डायलॉग डिलीवरी से लेकर कास्ट तक से बेहद परेशानी थी और इसी वजह से लोग इस फिल्म के निर्देशक और दूसरे कलाकारों को जमकर खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे थे। जिस तरह से लोग इस फिल्म का विरोध करते नजर आ रहे थे उसे देख कर ऐसा लग रहा था जैसे यह फिल्म बिल्कुल भी कमाई नहीं कर पाएगी। लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे इस फिल्म की रिलीज को एक सप्ताह हो चुके हैं और कमाई के आंकड़े जब लोगों के सामने आए हैं तब किसी को भी इस पर यकीन नहीं आ रहा है।
आदिपुरुष कर रही है रिकॉर्ड तोड़ कमाई: प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी लोगों को फिल्म आदिपुरुष में बेहद पसंद आ रही है। इन दोनों ने राम और सीता का किरदार निभाया है और जिस तरह से इस फिल्म का विरोध हो रहा था उसके ठीक उलट इसकी कमाई बेहद शानदार हो रही है। बात करें इस फिल्म के शुरुआती आंकड़ों की तो पहले ही दिन इस फिल्म ने 50 करोड रुपए से ऊपर की कमाई करते हुए केजीएफ को पीछे छोड़ दिया था।
हालांकि एक सप्ताह में बात करें सबसे ज्यादा कलेक्शन की तो इस मामले में एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली सबसे आगे थी लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे आदिपुरुष फिल्म ने बाहुबली को भी काफी पीछे छोड़ दिया है जिसे देखकर सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह फिल्म अब सुपरहिट कि श्रेणी में आ गई है।
आदिपुरुष रिलीज के एक सप्ताह में ही हो गई है सुपरहिट: प्रभास की सुपरहिट फिल्म आदिपुरुष ने सातवें दिन 16 करोड रुपए की कमाई की है। इस कमाई के साथ अब इस फिल्म के आंकड़े बढ़कर एक सप्ताह में अनुमानित 260 करोड़ हो गए है। बात करें सिने जगत के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की तो बाहुबली के दूसरे भाग में सातवें दिन 11 करोड रुपए की कमाई की थी। यही नहीं केजीएफ का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा था और इन दो बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ कर आदिपुरुष अब भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की राह पर निकल पड़ी है। भले ही इस फिल्म का भारी विरोध हो रहा है लेकिन भारी मात्रा में दर्शक इस फिल्म को देखने से नहीं चूक रहे हैं और इसी वजह से यह सुपरहिट कि श्रेणी में आ चुकी है।
ये भी पढ़ें :Nia Sharma का रिवीलिंग लुक देख खौला ट्रोल्स का खून, कहा- ‘बंद करो ऐसा फैशन’