पति पत्नी जोक्स : मायके गई हुई पत्नी ने अपने पति को फोन किया और कहा कि…”अब मुझे ले जाओ…!” पति-..

इंसान का जीवन काफी व्यस्त हो चुका है। दिन भर इंसान अपने काम धंधे में लगा रहता है। उसके पास खुद के लिए भी समय नहीं है। अपनी बिजी लाइफ से जैसे-तैसे समय निकालकर वह परिवार के लोगों के साथ वक्त गुजारने की कोशिश करता है। लेकिन खुशी तभी मिलती है जब इंसान दिल से खुश रहता है। जो इंसान हमेशा खुश रहता है उसकी सेहत भी अच्छी रहती है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सभी यूजर्स यह मजेदार चुटकुले बेहद पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला-
मच्छर ने आपको काटा…. ये उसका जुनून था
वाह वाह वाह….
मच्छर ने आपको काटा….. ये उसका जुनून था
फिर आपने वहाँ खुजाया…. ये आपका सुकून था…!
पर चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये….!
ग़ौर फ़रमाइये हुजूर…..
चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये….
क्योंकि उसकी रगों में आप ही का खून था…..!
ये कहलाता है खून का रिश्ता….!!
टीचर- टेंस कितने प्रकार के होते हैं…?
गोपू- 3 प्रकार के….
Past, Present, Future
टीचर- बहुत अच्छा, उदाहरण दो…?
गोपू- कल आपकी बेटी को देखा था,
आज प्यार करता हूँ,
कल भगा के ले जाऊंगा…!
टीचर बेहोश….!!
पत्नी: शरम नही आती, दुसरी
औरत को घुर घुर कर देख रहे हो!
अब तुम शादी शुदा हो.
पती: ऐसा कहा लिखा है की उपवास
हो तो खाने का मेनू भी नही देख सकते.
मालकीन रो रही थी,
तभी जाकर नौकरानी ने पुछा,
नौकरानी: क्या हुआ मालकीन?
मालकीन: मुझे शक है की तेरे मालिक का
ऑफिस मे किसी दूसरे लडकी के साथ चक्कर है.
नौकरानी: नही मालकीन, ऎसा मत सोचिए,
मालिक मुझे धोका नही दे सकते !
एक मक्खी गंजे के सर पर बैठी थी,
दुसरी ने कहा वाह.!
क्या घर मिला है तुझे.
पहिली मक्खी : नही रे, अभी
तो सिर्फ प्लॉट खरीदा है..!