ट्विटर को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है मेटा,जल्द नया ऐप कर सकता है लॉन्च,

ट्विटर को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है मेटा,जल्द नया ऐप कर सकता है लॉन्च,

मेटा का यह नया ऐप ट्विटर को टक्कर देने के लिए डेवलप किया जा रहा है। कथित तौर पर कंपनी फिलहाल कुछ फेमस हस्तियों के साथ इस ऐप की टेस्टिंग कर रही है। वहीं एक अंदरूनी सोर्स ने मीडिया को बताया है कि यह ऐप फिलहाल कई महीनों के लिए क्रिएटर्स के पास अवेलबल है। सेफ्टी की अगर बात करें तो इस ऐप में इंस्टाग्राम के ब्लॉक अकाउंट्स को ट्रांसफर भी किया जा सकेगा। इसके अलावा इस ऐप पर भी वे सभी कम्युनिटी गाइडलाइन्स लागू होंगी जो मेटा अपने सभी प्लेटफॉर्म पर लागू करती है

फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की पेरेंट कंपनी मेटा एक टेक्स्ट बेस्ड ऐप को डेवलप करने पर काम कर रही है। मेटा का यह नया ऐप ट्विटर को टक्कर देने के लिए डेवलप किया जा रहा है। कथित तौर पर कंपनी फिलहाल कुछ फेमस हस्तियों के साथ इस ऐप की टेस्टिंग कर रही है। वहीं एक अंदरूनी सोर्स ने मीडिया को बताया है कि यह ऐप फिलहाल कई महीनों के लिए क्रिएटर्स के पास अवेलबल है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह ऐप जून तक लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़ें :आज gold हुआ सस्ता! चांदी की कीमत में भी आए गिरावट, चेक करें ताजा रेट्स

जून में लॉन्च हो सकता है यह ऐप: UCLA में एक सोशल और इंफ्लुएंसर मार्केटिंग इंस्ट्रक्टर लिया हैबरमैन ने इस ऐप से जुड़ा एक शुरुआती स्क्रीनशॉट शेयर किया। यह ऐप इंस्टाग्राम से अलग होगा। हालांकि इसे इससे लिंक भी किया जा सकेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह ऐप जून तक लॉन्च हो सकता है। हैबरमैन ने जो सक्रीनशॉट शेयर किया है उसे देख कर यह भी पता चलता है कि यह ऐप ट्विटर को मुकाबला देने के लिए डिजाइन किया गया है।

ध्यान: सेफ्टी की अगर बात करें तो इस ऐप में इंस्टाग्राम के ब्लॉक अकाउंट्स को ट्रांसफर भी किया जा सकेगा। इसके अलावा इस ऐप पर भी वे सभी कम्युनिटी गाइडलाइन्स लागू होंगी जो मेटा अपने सभी प्लेटफॉर्म पर लागू करती है। यह ऐप आने वाले वक्त में ट्विटर के लिए एक कॉम्पटीटर की तरह से होगा। वहीं यह ऐप ट्विटर के उलट ज्यादा इन्क्लूसिव भी होगा।

ये भी पढ़ें :कच्चे तेल की कंपनी ने गिराए पेट्रोल और डीजल के दाम,जाने आज का ताजा भाव

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *