LIC ने महिलाओं के लिए निकाली बड़े काम की स्किम,भरे सिर्फ 60 रुपये और मिलेंगे 5 लाख रुपये,जाने पुरी जानकारी

LIC एक ऐसी स्कीम है। जो कि लोगों के लिए सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न मिलता है। LIC की इस स्कीम का नाम एलआईसी आधार शिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Policy) है। इस स्कीम में छोटा सा निवेश कर मोटा पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि इस स्कीम में आप हर रोज 60 रुपये का निवेश कर सकते हैं।इसके बाद मैच्योरिटी में आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगी। इस पॉलिसी की खासियत हैं कि इसमें महिलाएं 8 साल से लेकर 55 साल की आयु तक की निवेश कर सकती हैं।
मौजूदा समय में देश में काफी सारी स्कीम्स संचालित हो रही हैं जिसमें पोस्ट ऑफिस की स्कीम काफी ट्रैंड में है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में लोग काफी पैसा निवेश करते हैं। वहीं LIC की बात करें तो LIC अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर पॉलिसी चला रही है। LIC की आधार शिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Policy) काफी बेहतरीन पॉलिसी में एक है। इस स्कीम के द्वारा छोटी सी सेविंग स्कीम में काफी मोटा फंड जमा कर सकते हैं। इसमें निवेशकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और भविष्य के लिए अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं। वहीं इस स्कीम में पॉलिसीधारक की मौत होने पर सारा पैसा नॉमिनी को मिलता है।
ये भी पढ़ें : Gold लेने वालो के लिए खुशखबरी,24 कैरेट अब इतने कम रुपये में मिल रहा,जल्द ख़रीदे
LIC Aadhaar Shila Policy की खासियत
-LIC Aadhaar Shila Policy को खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है।
-इस पॉलिसी की अवधि कम से कम 10 साल के लिए है और अधिकतम अवधि 20 के लिए है।
-इस पॉलसी में पॉलिसी लेने की अधिकतम आयु 70 साल तय की गई है।
-पॉलिसीधार की मौत होने के बाद सारी राशि नॉमिनी को मिलती है। इसके साथ में परिवार को सारी सुविधाएं मिलती हैं।
-वहीं मैच्योरिटी होने पर एक साथ सारा पैसा मिलता है।
-इस पॉलिसीमें मिनिमम 75 हजार रुपये तक का निवेश कर सकते हैं और अधिकतम 3 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते है।
-इस पॉलिसी में आप महीने, तीन महीने, 6 महीने और साल के हिसाब से प्रीमियम ले सकते हैं।
जानें कैसे मिलेगा मोटा पैसा
बता दें यदि आपकी आयु 30 साल है और आपने इस पॉलिसी में 20 साल तक 48 रुपये का निवेश करते हैं तो पहले साल में टोटोल 21 हजार 9 सौ 18 रुपये जमा होंगे। इस जमा राशि पर पॉलिसी होल्डर को 4.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं दूसरे साल में 21 हजार 4 सौ 46 रुपये का निवेश करते हैं तो इस हिसाब से पॉलिसी धारक का 4 लाख 29 हजार 3 सौ 92 रुपये जमा हो जाएगा। इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको 7 लाख 94 हजार रुपये मिलेंगे।