Petrol Diesel Rate :पेट्रोल डीजल के दाम पहले जान ले वार्ना हो सकता है नुकसान ,इन शहर में कम हो गए है भाव

Petrol Diesel Rate :पेट्रोल डीजल के दाम पहले जान ले वार्ना हो सकता है नुकसान ,इन शहर में कम हो गए है भाव

Petrol Diesel Rate : ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं है. ब्रेंट क्रूड 83.92 डॉलर प्रति बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 79.56 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. हर दिन की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में Petrol-Diesel के नए दाम जारी कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.

आज हरियाणा में Petrol 0.40 रुपये महंगा होकर 97.64 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, राज्य में Diesel की कीमत 0.39 रुपये बढ़कर 90.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पंजाब में Petrol 0.63 रुपये महंगा होकर 96.89 रुपये प्रति लीटर और Diesel 0.61 रुपये बढ़कर 87.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, केरल और ओडिशा में भी ईंधन के दाम बढ़े हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में Petrol आज 0.44 रुपये सस्ता होकर 106.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यहां Diesel की कीमत 0.41 रुपये गिरकर 93.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है. प. बंगाल के अलावा तमिलनाडु, राजस्थान व गोवा में पेट्रोल कुछ सस्ता हुआ है.

ये भी पढ़ें :gold के भाव में अचानक हुए गिरावट, कीमत जानकर खरीद नव वालो की लगेगी लाइन, जाने ताजा रेट

इन महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol diesel price in these metros)
आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।

शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.62 96.72
मुंबई 94.27 106.31
कोलकाता 92.76 106.03
चेन्नई 94.24 102.63

प्रतिदिन सुबह 6 बजे बदलते है पेट्रोल डीजल के भाव (Petrol diesel prices change every day at 6 am)
हर दिन रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट होते हैं. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अगर बदलाव होता है तो उसे 6 बजे अपडेट करती हैं. बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.

ये भी पढ़ें :LPG Cylinder का प्रयोग करने से पहले यह बात ध्यान में रख ले वरना हो सकते हे हादसे का शिकार

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *