कड़ा पायल पहनने का रखती हैं शौक, तो देखे आकर्षक डिजाइन, पसंद आएं तो करें ट्राई

कड़ा पायल पहनने का रखती हैं शौक, तो देखे आकर्षक डिजाइन, पसंद आएं तो करें ट्राई

पायल की प्रमुख डिजाइनों में से कड़ा पायल भी एक है। जो अब कई आकर्षक डिजाइनों में आने लगी है। ऐसे में यदि आप इस डिजाइन वाली पायल पहनने की शौकीन हैं तो हम आपको तस्वीरों के माध्यम से कड़ा पायल की कुछ डिजाइनों से रूबरू करवाएंगे। यदि आपको यह पसंद आती है तो आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें :घर में अकेले हो तभी देखे ये 6 बोल्ड वेब सीरीज, वरना उठानी पड़ सकती है शर्मिंदगी 

कड़ा पायल एक पॉपुलर आभूषण है। जिसे बीते जमाने में महिलाओं द्वारा खूब पहना जाता था। पहले यह सिंपल डिजाइन में ही आती थी। लेकिन आज कड़ा पायल की ढेर सारी डिजाइन मौजूद है। जो देखने में बेहद आकर्षक है।

स्वीरों में हम आपको कड़ा पायल की कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। यह डिजाइन यदि आपको पसंद आती है तो इन्हें अपने कलेक्शन में एड कर सकती हैं। और किसी खास मौके पर पहनकर शानदार लुक पा सकती हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KHUSHBU_JWELLERS (@jodhpuri_silver)

वैसे पायल एक ऐसा आभूषण है, जिसे महिलाएं नित रोज पहनती है। महिलाएं बगैर पायल पैर नहीं रखती हैं। पायलों में आज एक से बढ़कर एक डिजाइनें मौजूद है। जिसमें पिकॉक पायल, शंक डिजाइन वाली पायल आदि। यह पायले किसी खास मौके पर ही पहनी जाती है। जबकि डेली बेसिस के लिए पायलों की अन्य डिजाइनें मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें :66 साल की उम्र में Anil Kapoor इस हुस्न की मलिका को दे बैठे दिल , शादी के लिए भी है राजी 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *