Isha ambani met gala 2023: मेट गाला में बला की खूबसूरत लगीं ईशा अंबानी, पीछे रह गईं प्रियंका और आलिया

Isha ambani met gala 2023: मेट गाला में बला की खूबसूरत लगीं ईशा अंबानी, पीछे रह गईं प्रियंका और आलिया

isha ambani met gala 2023: दुनिया के सबसे मशहूर फैशन इवेंट मेट गाला में हॉलीवुड और बॉलीवुड के सेलेब्स ने अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बनाया है। मेट गाला में फैशन का जलवा बिखेरने वालों की लिस्ट में एक्ट्रेसेस ही नहीं बल्कि भारत के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी Isha Ambani का नाम भी शामिल है। ईशा अंबानी ने मेट गाला ईवेंट में ब्लैक ड्रैस में शिरकत की है। ईशा अंबानी के स्टनिंग लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। ईशा कई सालों से मेट गाला का हिस्सा बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें : Star-studded Met Gala 2023: देखिए हर सेलेब्स का लुक, आउटफिट और ड्रेस

मेट गाला में ईशा अंबानी:

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने इस साल नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर Prabal Gurung की डिजाइन की हुई ब्लैक सैटिन साड़ी गाउन ड्रेस पहनी है। ईशा अंबानी के इस डिजाइनर ग्लैमरस क्रेप आउटफिट को हजारों क्रिस्टल और मोतियों से सजाया गया है।

isha ambani met gala looks: ऐसा पहली बार नहीं है जब भारत के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने मेट गाला में शिरकत की है। इससे पहले साल 2019 में हुए मेट गाला में Isha Ambani ने डिजाइनर Prabal Gurung की डिजाइन की हुई प्रिंसेस गाउन पहनी थी। जिसके साथ ईशा ने एक्सक्लूसिव डायमंड ज्वेलरी कैरी की थी। ईशा को डायमंड बेहद पसंद है, यही वजह है कि वह बड़े ईवेंट्स में डायमंड सेट में नजर आती हैं। डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया था कि ईशा की ड्रेस को बनाने में 350 घंटे से ज्यादा का समय लगा था।

ये भी पढ़ें : 1 लाख मोतियों से जड़ी ड्रेस पहनकर मेट गाला में एंजल बनकर आयीं आलिया भट्ट, धमाकेदार एंट्री ने जीता सबका दिल !

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *