37 की उम्र में भी अपनी ख़ूबसूरती से कहर बरसा रही हैं जेनिफर विंगेट, लेटेस्ट तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तहलका !

टीवी की दुनिया में ‘माया’ का खौफ फैलाकर जेनिफर विंगेट इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं। वह आखिरी बार वेब सीरीज ‘कोड एम’ में नजर आई थीं। इसके अलावा उनका कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट देखने और सुनने को नहीं मिला। वह इंस्टाग्राम पर ही अपने जलवे बिखेरती रहती हैं। 37 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को काफी मेंटेन किया हुआ है। उनका हालिया फोटोशूट इस बात की गवाही दे रहा है कि आज भी जेनिफर का हुस्न बेहद कातिलाना है।
जेनिफर विंगेट का जन्म 30 मई को बॉम्बे में हुआ था। इनके पापा ईसाई धर्म से ताल्लुर रखते हैं लेकिन मां पंजाबी हैं। एक्ट्रेस ने 15 साल क उम्र में ही करियर की शुरुआत कर दी थी। इन्होंने ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’ में काम किया था।
ये भी पढ़ें : टाइगर की बहन ने सिर्फ कोट पहनकर कराया बोल्ड फोटोशूट, बोलीं- ‘पापा का चुराया…’
जेनिफर विंगेट की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। उन्होंने ‘दिल मिल गए’ में डॉक्टर रिद्दिमा का किरदार निभाया था और ये कैरेक्टर काफी पॉपुलर हुआ था। इसी में करण सिंह ग्रोवर जो हाल ही में पापा बने हैं। वह भी थे। उनके किरदार का नाम अरमान मलिक था।
यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई। साथ में काम किया। पर्दे पर रोमांस किया और साल 2012 में शादी कर ली। लेकिन इसके दो साल बाद नवंबर, 2014 में इनका तलार हो गया। इन्होंने हमेशा के लिए अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए।
जेनिफर तलाक के बाद काफी टूट गई थीं। कई सालों तक वो सदमे में रहीं। वह इस दर्द से बाहर नहीं आ पा रही थीं। लेकिन हिम्मत जुटाकर वह बाहर आईं और दमदार कमबैक किया। वह लगातार सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती हैं।
उनके तमाम फोटोशूट देखने लायक होते हैं। उनके कातिलाना अंदाज फैन्स को दीवाना बनाता रहता है। वह हुस्न का जादू चलाकर अपने चाहने वालों के दिलों पर छूरियां चलाती रहती हैं।
ये भी पढ़ें : मेश टॉप पहन सुरभि ज्योति ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख चौंक गए फैंस