Gold Price Today : सोना खरीदने वालो के लिए खुशखबरी सातवें आसमान से गिरे सोने के भाव, जल्द जाने सोने का रेट

Gold-Silver Price Today : सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर। सोने के दाम गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में खरीदारी करने से पहले चेक कर लें सोना-चांदी के ताजा भाव..
वेडिंग सीजन के लिए सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. रविवार को मेरठ सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के रेट में 150 रुपये की गिरावट आई है जिसके बाद यहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोना का भाव 61,900 रुपये हो गया है. वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 56,741 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,425 रुपये, 14 कैरेट सोना का दाम 36,108 रुपया है.
बता दें कि, 27 मई को यहां 22 कैरेट सोना 56,869 रुपया, 18 कैरेट सोना 46,537 और 14 कैरेट सोना का दाम 36,195 रुपये था. 26 मई को 22 कैरेट सोना 57,108 रुपया, 18 कैरेट सोना 46,725 रुपये और 14 कैरेट सोना 36,341 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से था.
ये भी पढ़ें : सरकार ने जारी किये 75 रुपये के नए सिक्के,जाने कहा मिलेगा और कितनी होगी कीमत
चांदी ने दिखाए तेवर-
हालांकि, चांदी के रेट में उछाल देखने को मिला है. मेरठ सर्राफा बाजार में रविवार को चांदी का भाव 450 रुपये बढ़ कर 72,050 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं, 27 मई को चांदी के दाम में 200 रुपया की कमी दर्ज हुई थी और चांदी 71,600 रुपया प्रति किलो पहुंच गई थी.
बता दें कि, प्रतिदिन सोने और चांदी के रेट में लगने वाली कस्टम ड्यूटी के कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बदलाव देखने को मिलता है. मेरठ के सर्राफा व्यापारी राजकुमार का कहना है कि एक सप्ताह बाद सोने व चांदी के दाम में वृद्धि देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें : सरकार ने LPG सिलेंडर के भाव में आई कटौती ,जाने किन किन शहरो में घटे है दाम