Gold Price Today:Gold लेने वालो के लिए खुशखबरी,24 कैरेट अब इतने कम रुपये में मिल रहा,जल्द ख़रीदे

Gold Price Today:Gold लेने वालो के लिए खुशखबरी,24 कैरेट अब इतने कम रुपये में मिल रहा,जल्द ख़रीदे

देश के सर्राफा मार्केट में सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। जिससे कि खरीदार सोने की खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं। अगर इस समय आप सोने की खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत बड़ी है। इसका फायदा आप आराम से उठा सकते हैं।

बता दें पूरे देश में शादी का सीजन आते हीं सोने की कीमत में काफी गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में अगर आपने सोने की खरीदारी नहीं की, तो आपको पछताना पड़ सकता है। ये आपके लिए सबसे शानदार मौका है। जानकारी के मुताबिक इस समय सोना 60169 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। ऐसे में अगर अभी आपने सोना नहीं खरीदा तो आपको पछताना पड़ सकता है क्यों कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में काफी इजाफा हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Lic Scheme: एलआईसी दे रहा है नई स्किम सिर्फ भरे 80 रुपये खर्च कर मिल रहे 10 लाख, जानिए कैसे

IBJA की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को सोना 346 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कम होकर 60169 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है। वहीं पिछले कारोबारी सत्र गुरुवार को सोना 84 रुपये बढ़कर 60515 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था।

जानिए 14 से 24 कैरेट सोने का दाम

बता दें देश में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60382 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 23 कैरेट वाला गोल्ड प्रति 10 ग्राम 60140 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड प्रति 10 ग्राम 55310 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड प्रति 10 ग्राम 45287 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड प्रति 10 ग्राम 35324 रुपये में बिक रहा है। इस हिसाब से गोल्ड खरीदने का ये मौका सबसे सहीं हैं। फटाफट सोने की खरीदारी कर डालें।

MCX पर सोने का रेट

IBJA की तरह की MCX पर सोना काफी गिरावट के साथ में कारोबार कर रहा है। बता दें MCX पर गोल्ड 133 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 59,768 रुपये में बिक रहा है। वहीं अमेरिकी मार्केट में गोल्ड 2.01 डॉलर की गिरावट के साथ 1,985.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

ये भी पढ़ें : आधारकार्ड और पैनकार्ड में यह नंबर लिंक किया, तो पड़ सकता है भारी जाने पुरी जानकारी

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *