Delhi Metro में स्कर्ट पहनकर फुल टशन से घूमे लड़के, चौंक गए लोग, VIDEO वायरल

Delhi Metro में स्कर्ट पहनकर फुल टशन से घूमे लड़के, चौंक गए लोग, VIDEO वायरल

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के दिन अच्छे चल रहे हैं. आए दिन, किसी न किसी मेट्रो ट्रेन से ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिन पर नए सिरे से चर्चा होने लगती है. कभी कोई दिल्ली मेट्रो में डांस करता है तो कभी कोई अतरंगी ड्रेस पहनकर आ जाता है. इस बार भी दिल्ली मेट्रो एक बार फिर कपड़ों की वजह से सुर्खियों में है. वैसे तो लड़के, लड़कियों के कपड़े नहीं पहनते हैं लेकिन कुछ लोग जरा लीक से हटकर चलते हैं.

दिल्ली मेट्रो में सवार दो लड़कों का वीडियो वायरल हो रहा है. लड़कों ने स्कर्ट पहनी है.
दोनों शान से मेट्रो में घूम रहे हैं. दोनों ने गले में नेकलेस डाली है. एक लड़का पिंक शर्ट और डार्क ब्लू स्कर्ट में है तो दूसरा ब्लू शर्ट और हल्के आसमानी कलर की स्कर्ट पहने नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें: विदेश की धरती पर साड़ी पहन जब-जब उतरीं प्रियंका चोपड़ा, लूट ली थी महफिल

दोनों लड़के जब मेट्रो में सवार होते हैं तो लोग पलटकर उन्हें देख रहे हैं. लोगों के देखने से बेपरवाह लड़के मजे से घूम रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन लड़कों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लड़के फुल टशन में घूम रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sameer Khan (@sameerthatsit)

क्या बोल रहे हैं लोग?: दोनों लड़कों के पहनावे पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. मेट्रो में सवार यात्रियों के चेहरे के एक्सप्रेशन को देखकर ही लग रहा है कि वे थोड़े इस पहनावे से असहज हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये क्या शौक चढ़ा है लोगों पर. कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसा ड्रेस कौन पहनता है. कुछ लोगों ने कहा है कि भाई, इतना सब पहन लिया है तो माथे पर बिंदी और होंठ पर लिपस्टिक भी लगा लो. जो भी, लेकिन इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: काम से थोड़ी राहत पाकर मरीन ड्राइव गईं नीता अंबानी, देखिए ये सिंपल तस्वीरें…

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *