आराध्या बच्चन से जुड़ी फर्जी खबरों को हटाने का कोर्ट का आदेश

आराध्या बच्चन से जुड़ी फर्जी खबरों को हटाने का कोर्ट का आदेश

Aaradhya Bachchan Case: अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में 2 यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने आज कहा कि किसी भी शख्स खासतौर पर बच्चों की छवि को सोशल मीडिया पर नुकसान पहुंचाना एक गंभीर मामला है. कोर्ट ने यह भी चेतावनी दी कि ऐसी फर्जी खबरें भविष्य में भी शेयर नहीं की जानी चाहिए.

कोर्ट ने आराध्या बच्चन मामले की सुनवाई के बाद दिया ये आदेश: कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया कि वह ऐसे मामलों को देखे कि किसी भी सूरत में ऐसी जानकारियां वहां पर ना पहुंचे जो किसी की छवि को नुकसान पहुंचाती हों. कोर्ट ने ऐसे सभी वीडियो और जानकारी प्रसारित करने पर अंतरिम रोक लगा दी है. साथ ही इस मामले में तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल्स को समन भी जारी किया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

इतना ही नहीं कोर्ट ने गूगल और सभी यूट्यूब प्लेटफ़ॉर्म जिन्हें याचिका में पक्षकार बनाया गया था को तलब किया और पूछा कि क्या उन्होंने आईटी नियमों में संशोधन के अनुसार अपनी नीति में बदलाव किया है, कोर्ट ने यूट्यूब वीडियो पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हर बच्चे को सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अधिकार है और इस तरह की फेक न्यूज को रोकना प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें :मिल गई इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की ‘हमशक्ल’, ग्लैमर इंडस्ट्री में ही करती हैं काम

आराध्या बच्चन ने क्यों दर्ज कराई थी याचिका: बता दें किऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की 11 साल की बेटी ने अपनी हेल्थ के बारे में ‘फर्जी खबर’ की रिपोर्टिंग के लिए YouTube टैब्लॉइड के खिलाफ बुधवार को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. दरअसल आराध्या बच्चन की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि उनको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम भ्रामक जानकारियां और खबर चलाई जा रही है जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रही है.

आराध्या का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन वकीलों ने एक बयान में कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला था क्योंकि अदालत ने एक बच्चे की निजता को बरकरार रखा है।

तीन वकीलों में से एक, दयान कृष्णन ने कहा, “वीडियो झूठे, नकली, मानहानिकारक हैं और ध्यान आकर्षित करने के इरादे से अपलोड किए गए हैं…और चैनल की सदस्यता लेने के इरादे से अपलोड किए गए हैं।”आराध्या बच्चन अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी हैं और अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके साथ फोटो खिंचवाती हैं।

ये भी पढ़ें : ’36 की शुरुआत…’ वरुण धवन ने बीवी नताशा और ‘बेस्ट क्रू’ संग मचाया धमाल, यूं मनाया बर्थडे

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *