‘अरे छोड़ इसे, ये तेरे भाई की अमानत है’, अमीषा पटेल को गले लगाया तो बॉबी देओल पर चिल्ला पड़ी भीड़

जैसा कि फैन्स इस बात से वाकिफ हैं कि सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया है और आगे भी किया जाएगा। वजह अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर’ है। तारा सिंह और सकीना पिछले 22 साल से लोगों के दिलों में अपनी खास वजह बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें :Anupama: अनुपमा की जिंदगी में तूफान लाएगी मालती देवी, बरखा-डिंपी चलेगी बड़ी चाल! आएंगे ये 3 बड़े ट्विस्ट
शायद इसी वजह से अगर ये दोनों किसी और एक्टर के साथ पर्दे पर रोमांस करते दिखाई देते हैं, तो ये दर्शकों को नागवार गुजरता है। एक्ट्रेस ने खुद एक ऐसा ही किस्सा सुनाया है, जिसमें उन्होंने जिक्र किया कि कैसे बॉबी देओल के इश्क लड़ाना भारी पड़ गया था।
‘द कपिल शर्मा शो’ में तारा सिंह उर्फ सनी देओल और सकीना उर्फ अमीषा पटेल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। यहां सभी कॉमेडियन ने इनके साथ खूब सारी मस्ती की। ढेर सारी बाते कीं। कृष्णा अभिषेक ने मजाक में कहा, ‘पंजाब से मुंबई आना और खुद का मुकाम बनाना ये कोई छोटी बात नहीं है। मैं देओल परिवार का बहुत बड़ा फैन हूं।’ इसके बाद अमीषा पटेल ने उस किस्से को सुनाया कि उस वक्त ‘गदर’ की पॉपुलैरिटी कितनी थी।
View this post on Instagram
अमीषा पटेल ने सुनाया किस्सा
अमीषा पटेल ने बताया, ‘मैं बॉबी देओल के साथ फिल्म हमराज की शूटिंग कर रही थी। लोगों की भारी भीड़ हमें छत पर से देख रही थी। वो हमें ऊपर से देख रहे थे और खासकर तब जब बॉबी ने मुझे गले लगाया। इसके बाद तो लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। कहने लगे- अरे छोड़ इसको, ये तो तेरे भाई की अमानत है। तारा सिंह इसको पाकिस्तान से लेकर आए थे।’
View this post on Instagram
बेटे की शादी के लिए सनी देओल को बधाई
कपिल ने इसके बाद बताया, ‘जब मैं निकला गड्डी लेके गाना रिलीज हुआ था, तो लोगों को लगा कि असली खुशी ट्रक चलाने में है। यहां तक कि अर्चना जी ने भी इस गाने के बाद एक ट्रक खरीद लिया था। उन्होंने इसे बाहर ही पार्क किया हुआ है, जिस पर स्लोगन लिखा है, हम दो हमारे नौ।’ शो में कपिल और उनकी फैमिली ने सनी देओल को उनके बेटे करण देओल की शादी के लिए बधाई दी। राजू ने ढोल पर गिद्दा भी किया।
ये भी पढ़ें :दुनिया का एक अनोखा शहर जहां 70 साल से नहीं हुई किसी की मौत…यहां यमराज भी नहीं आ सकते…देखें