धोनी ने भी नहीं दिया मौका, कोहली-रोहित ने भी नकारा, अब पांड्या भी कर रहे नाइंसाफी, लगता है बिना खेले ही संन्यास लेगा ये धुरंधर भारतीय

भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया. यह T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का पहला मैच था. न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन इस मुकाबले में बेहद ही खराब रहा और टीम इंडिया ने हर विभाग में शानदार खेल दिखाया. हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या फैंस के निशाने पर हैं. फैंस का कहना है कि हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनने के बाद एक मासूम खिलाड़ी के साथ बड़ी नाइंसाफी कर दी. ये खिलाड़ी आगे चलकर टीम इंडिया का अगला धोनी बन सकता है. इसी वजह से फैंस हार्दिक पांड्या को काफी ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें कप्तानी का घमंड बढ़ गया है.
बता दें कि इस खिलाड़ी ने धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. लेकिन पहले धोनी ने उन्हें नजरअंदाज किया और फिर कोहली-रोहित ने भी उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं दिए और अब लगता है कि हार्दिक पांड्या भी ऐसा ही कर रहे हैं. इसी वजह से इस खिलाड़ी का करियर बिना खेले ही खत्म हो रहा है और कहीं ये खिलाड़ी इस वजह से संन्यास की घोषणा ना कर दे. इसका फैंस को डर सता रहा है.
इस खिलाड़ी संग हार्दिक ने की नाइंसाफी
भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरी और इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं दिया, जो इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और अच्छी विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं. लेकिन फिर भी सैमसन को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा. फैंस में संजू सैमसन को अगला धोनी नजर आता है
फैंस हो गए नाराज
संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका ना देने पर फैंस हार्दिक पांड्या पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि संजू सैमसन के साथ बहुत गलत व्यवहार किया जा रहा है. पहले रोहित शर्मा ने भी ऐसा ही किया था और अब हार्दिक पांड्या ने भी उन्हें मौका नहीं दिया. बता दें कि आईपीएल 2022 में संजू सैमसन ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 458 रन बनाए थे.