Cannes 2023: Urvashi Rautela ने पहना मगरमच्छ Necklace, Deepika का Look किया Copy, हुईं Troll!

उर्वशी का कान लुक
View this post on Instagram
कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड की एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स पिछले कई सालों से इवेंट से जुड़े हुए हैं। इनमें उर्वशी रौतेला का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस कान में पहले दिन पिंक कलर के फरी ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं।
अतरंगी नेकलेस ने खींचा ध्यान: कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में उर्वशी रौतेला बला की खूबसूरत लगीं। फैंस को उनका लुक बेहद पसंद आया और एक्ट्रेस को खूब तारीफ भी मिली। इस बीच उनके अतरंगी नेकलेस ने भी लोगों का ध्यान खींचा, जिसे लेकर एक्ट्रेस बुरी तरह ट्रोल हो गईं।
ये भी पढ़ें :सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी के साथ नई Photos हो रही वायरल ,देखे Photos
View this post on Instagram
स्टाइल के लिए ट्रोल हुईं उर्वशी: दरअसल, उर्वशी रौतेला ने कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में छिपकली और मगरमच्छ की डिजाइन वाला नेकपीस कैरी किया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट से कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें वो अपना जानवरों वाला नेकलेस फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं।
View this post on Instagram
गले में लपेटी छिपकली: उर्वशी रौतेला के लुक पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, “गले में छिपकली अगर जिंदा हो गई तो फोटोशूट छोड़कर ऐसा भगोगी।” एक अन्य यूजर ने कहा, “हे भगवान, मुझे लगा कि नेकलेस में असली छिपकली है।” वहीं, एक फैन ने तारीफ करते हुए पूछा, “आप इतनी सुंदर हो, फिर गले में छिपकली क्यों लटका रही हो।”
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से मिला ऑफर: उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट की अपडेट दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बुके की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘नई शुरुआत’ और इसके साथ ही करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन को टैग किया।
परवीन बाबी की बायोपिक में आएंगी नजर: उर्वशी रौतेला इसके अलावा परवीन बाबी की बायोपिक में भी काम करने वाली हैं, जिसके लिए उन्होंने इस साल कान में शिरकत की है। उर्वशी हिंदी के साथ-साथ कन्नड़, बंगाली, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।