‘मेला’ के गुज्जर सिंह का आमिर खान पर फूटा गुस्सा, एक्टर को बताया सेलफिश, कहा- ‘फिल्म से मेरे कई सीन्स…’

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘मेला’ (Mela) आज से 23 साल पहले रिलीज हुई थी. इसमें टीनू वर्मा (Tinu Verma) नजर आए थे. उन्होंने विलेन गुज्जर सिंह का रोल निभाया था. मूवी में टीनू का खतरनाक लुक और एक्टिंग देखकर ऑडियंस को भी पसीना आ गया था. टीनू वर्मा एक्टर ही नहीं बल्कि इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर भी थे. हालांकि, ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब टीनू वर्मा ने बताया कि आखिर ये फिल्म क्यों फ्लॉप हुई. इसके साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि फिल्म से उनके कई सीन्स हटवा दिए गए थे.
एक इंटरव्यू के दौरान टीनू वर्मा ने बताया, ‘मेला में पहले विलेन का रोल आदित्य पंचोली करने वाला था, लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि उसने छोड़ दिया. फिर मुझे अचानक फोनकर बुलाया गया और मैं विलेन के रोल के लिए तैयार हो गया, लेकिन बतौर एक्शन डायरेक्टर मेरा अलग औरा है. काम करने का अलग तरीका है, लेकिन मुझे नहीं पता कि जो बड़ा एक्टर होता है वो छोटे एक्टर को दबाता है. मैंने फिल्म में 100 पर्सेंट अपना बेस्ट देने की कोशिश की.’
सेट पर मुझे नहीं दिखा रहे थे शूटिंग के रशेज
टीनू वर्मा ने आगे कहा, ‘मुझे शूटिंग के दौरान धीरे-धीरे पता चला कि ये हो रहा है, वो हो रहा है तो मेरा भी इंटरेस्ट चला गया. मैं कौन सा यहां एक्टर बनने आया था. मैं तो एक्शन डायरेक्टर बनकर ही खुश था. मैंने तो ऐसा कभी सोचा नहीं था. आमिर खान ने रशेज देखे तो मैंने कहा कि मुझे भी रशेज दिखाओ कि मैं सही कर रहा हूं या नहीं. मेरी परफॉर्मेंस कैसी है, तो उन लोगों ने मुझे रशेज दिखाना बंद कर दिया. तो मैंने भी बोला चलो ठीक है.’
आमिर खान एक सेलफिश इंसान हैं
एक्टर ने खुलासा किया कि फिल्म से उनके कई सीन्स हटा दिए गए थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना काम किया बस, फिल्म में उसे रखना या फिर नहीं रखना आपकी मर्जी है. मैंने ज्यादा बहस नहीं की. जो रखना है रखो और जो हटाना है हटाओ. आप मेला देखोगे तो पता चलेगा कि गुज्जर सिंह के सीन्स को कहां से काटकर कहां फेक दिया गया है और गुज्जर सिंह के बदले दूसरा गुज्जर सिंह भी आ गया. तभी तो फिल्म नहीं चली’. टीनू वर्मा आगे कहा, ‘आमिर खान सेलफिश है. काहे का परफेक्शनिस्ट है वो. अपने आपको ऐसा दिखाता है कि दूध का धुला है, लेकिन ऐसा नहीं है.’
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी ‘मेला’
बता दें कि ‘मेला’ फिल्म में आमिर खान के अलावा उनके भाई फैसल खान और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने लीड भूमिका निभाई थी. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी, लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म फिसड्डी साबित हुई. धर्मेश दर्शन के डायरेक्शनमें बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी.