वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स ने बदली इन 5 एक्ट्रेसेस की किस्मत, रातों-रात बन गई स्टार

आज के समय हर कोई फिल्म या वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) पर देखना पसंद करता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कई सितारों को रातों-रात स्टार बना दिया।
जिनमें से कई एक्ट्रे अपने बोल्ड सीन को लेकर लाइमलाइट में आ गई और पॉपुलर हो गई। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेसाके बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपने बोल्ड सीन्स से फेम मिला।
इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का है, जो ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) और ‘शेरशाह’ (Shershah) में अपनी गजब की एक्टिंग के चलते लोगों के बीच फेमस हैं। आपको बता दें कि वो भी इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ (Lust Stories) में दिखी थी। जिसमें उन्होंने जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे। जो काफी समय तक लोगों के बीच चर्चा में रहा था।
ओटीटी प्लेटफॉर्म की फेमस वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) फेम एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Chaudhary) ने भी एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स दिए थे। जो उस समय खूब सुर्खियों में रहा था। जिसके बाद वो लोगों के बीच पॉपुलर हो गई। यहां तक कि फिल्म में उनके बोल्ड सीन्स की कई तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जिस पर लोग खूब प्यार लूटाते हैं।
जिसके बाद आती हैं रसिका दुग्गल (Rasika Duggal)। एक्ट्रेस ने फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) में अपनी बोल्ड अदाओं का जादू दिखाया था। जिनकी अदाएं देख लोग घायल हो गए थे। इस सीरीज में उन्होंने पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) संग बोल्ड सीन्स फिल्माए थे।
अगले नंबर पर हैं अदिति पोहांकर (Aditi Pohanka), जिन्होंने वेब सीरीज ‘शी’ (She) में ढेर सारे बोल्ड सीन्स दिए थे। इसके अलावा अदिति ‘आश्रम’ (Aashram) में भी दिख चुकी हैं। लेकिन दर्शकों को ‘शी’ (She) में उनका किरदार काफी पसंद आया। लोगों ने एक्ट्रेस की एक्टिंग को खूब सराहा।
ये भी पढ़ें :वीडियो : सैफ का काम में व्यस्त रहना ही करीना के लिए बेहतर, एक्टर ने खुद बताई इसकी वजह
वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) में कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने गजब का काम किया था। जिसमें उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ कई बोल्स सीन्स किए थे। जिसे देखकर लोग दंग रह गए थे। उनके द्वारा फिल्माया गया बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहा। जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया।