बॉबी देओल की पत्नी ने करीना कपूर को जड़ा था थप्पड़, गुस्से से तिलमिलाई एक्ट्रेस ने उठाया ऐसा कदम

बॉबी देओल की पत्नी ने करीना कपूर को जड़ा था थप्पड़, गुस्से से तिलमिलाई एक्ट्रेस ने उठाया ऐसा कदम

करीना कपूर बॉलीवुड की एक बेहद ही मशहूर एक्ट्रेस है. जिन्होंने साल 2000 के दशक में काफी पॉपुलर हुई थी. मशहूर अभिनेत्रियों के बीच झगड़े, कैटफाइट और कॉल आउट जैसी चीजें काफी ज्यादा हुआ करती थी. यहां तक कि थप्पड़ जड़ने जैसी चीजें भी काफी हुआ करती थी. ऐसा ही किस्सा एक करीना कपूर के साथ भी हुआ. करीना कपूर और उनके झगड़ों पर एक पूरी फिल्म भी बनाई जा सकती है. उन्हें बड़बोला भी माना जाता है. उनका कई बार किसी ना किसी से झगड़ा होता रहता है.

ये भी पढ़ें :Sherlyn Chopra ने पार की बोल्डनेस की हदें, वीडियो देख लोगों ने लगाई क्लास

तान्या देओल ने करीना कपूर को क्यों जड़ा था थप्पड़
लेकिन इसी दौरान करीना कपूर का एक झगड़ा काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ. दरअसल यह किस्सा बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल के साथ में हुआ था. बताया जाता था कि तान्या देओल ने फिल्म ‘अजनबी’ के सेट पर आकर करीना कपूर को थप्पड़ जड़ दिया था. हालांकि इस कहानी में कितनी सच्चाई है इस बात का खुलासा आज तक कोई कर ही नहीं पाया है. ऐसा इसीलिए क्योंकि ना ही इस मुद्दे पर कभी भी करीना कपूर ने बयान दिया और ना ही बॉबी देओल की पत्नी तान्या ने.

करीना को थप्पड़ मारने की वजह थी बिपाशा बसु
लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि करीना कपूर और बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल के बीच झगड़े की वजह बिपाशा बसु थी. दरअसल उन दिनों बिपाशा बसु इंडस्ट्री में नई थी. उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कुछ खास पता नहीं था और इसी वजह से तान्या देओल ने उनकी सहायता करने का फैसला भी ले लिया था. यहां तक कि आपको बता दें कि फिल्म ‘अजनबी’ के लिए बिपाशा के कपड़े पसंद करने के लिए तान्या ने उनकी मदद की. लेकिन तान्या की यह बात करीना कपूर की मां बबीता कपूर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. ऐसा इसीलिए क्योंकि उन्होंने तान्या को फैशन पर स्कूलिंग भी दी थी.

करीना ने बॉबी देओल से लिया तान्या के थप्पड़ का बदला
तान्या देओल इस बात को समझ नहीं पा रही थी कि बबीता इतनी सी बात को लेकर खफा क्यों हो गई हैं. जिसके बाद में तान्या ने करीना की मां यानी कि बबीता को अच्छे से खरी-खोटी सुनाई. यह थप्पड़ कांड इंडस्ट्री का सबसे हॉट मुद्दा कहा जाता है और इतना ही नहीं इसके बाद काफी बवाल भी मच गया था. कहा जाता है कि दोनों तरफ से ही एक दूसरे को लेकर काफी कुछ अपशब्द बोले गए. लेकिन थप्पड़ को लेकर कभी कोई बात नहीं की गई. लेकिन बहुत सालों के बाद में करीना ने अपना बदला बॉबी देओल से निकाला. बता दें कि इम्तियाज़ अली की फ़िल्म ‘जब वी मेट’ में पहले बॉबी देओल लीड रोल निभाने वाले थे. लेकिन करीना कपूर के कारण उन्हें शाहिद कपूर से रिप्लेस कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :कियारा को देखते ही पैपराजी ने पूछा कैसे हैं सिद्धार्थ? बोलीं- एकदम टकाटक;VIDEO

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *