Armaan Malik को फिर मिली गुड न्यूज, पहली बीवी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म; यूट्यूबर ने ये न्यूज़ अनाउंसमेंट करी..

Armaan Malik को फिर मिली गुड न्यूज, पहली बीवी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म; यूट्यूबर ने ये न्यूज़ अनाउंसमेंट करी..

Armaan Malik Youtuber के घर एक बार फिर खुशियां आई हैं. करीब 20 दिन पहले इनकी दूसरी बीवी कृतिका मालिक (Kritika Malik) ने बेटे को जन्म दिया था और अब अरमान की पहली बीवी पायल मालिक (Payal Malik) ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है…

Armaan Malik First Wife Payal Malik Delivery: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अब सिर्फ हिंदी फिल्मों तक सीमित नहीं है, बॉलीवुड के साथ-साथ ओटीटी, टीवी और यूट्यूब की भी अपनी अलग फैन फॉलोइंग हो गई है. यूट्यूबर्स की बात करें तो पिछले कुछ समय से जो एक यूट्यूबर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं वो हैं अरमान मालिक (Armaan Malik). अरमान मालिक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने दो शादियां की हैं और इनको लेकर चर्चा तब तेज हुई जब इनकी दोनों बीवियां करीब एक ही समय पर प्रेग्नेंट हो गई थीं. कुछ समय पहले अरमान मालिक ने अनाउंस किया कि उनकी दूसरी बीवी कृतिका मालिक (Kritika Malik) ने एक बेटे को जन्म दिया है. अब, यूट्यूबर ने कुछ देर पहले एक नया वीडियो शेयर कर बताया है कि उनकी पहली पत्नी, पायल मालिक (Payal Malik) ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है…

ये भी पढ़ें : नयनतारा के बाद अब Samantha Ruth Prabhu का बना मंदिर, लगाई गई मूर्ति

Armaan Malik की पहली बीवी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, अरमान मालिक ने इंस्टाग्राम (Armaan Malik Instagram) पर आज 26 अप्रैल, 2023 को, कुछ देर पहले ही नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी पहली बीवी पायल मालिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. इस खबर को सुनकर अरमान के सभी फॉलोअर्स बहुत खुश हैं और ये जानने को उत्सुक हैं कि जुड़वा बच्चे लकड़ियाँ हैं, लड़के या फिर दोनों!

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kritika malik (@kritika_malik_9)

यूट्यूबर ने ये वीडियो शेयर किया अनाउंसमेंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को शेयर करने से पहले अरमान मालिक (Armaan Malik) ने एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें उनकी पहली बीवी अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं और उस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि ट्विन्स हो गए हैं और लोगों को गेस करना होगा कि क्या हुआ है.

अब, उसके कुछ समय बाद अरमान ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें परिवार के सभी सदस्य लिप-सिंक कर रहे हैं और जुड़वा बच्चों में से एक की झलक भी दिखाई है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अरमान आने वाले समय में बच्चों का जेंडर रिवील कर देंगे.

ये भी पढ़ें : Lady Boss बनी Alia Bhatt, मल्टीकलर ब्लैजर और रेड पैंट में कुछ इस अंदाज में आई नजर, देखें वायरल तस्वीरें

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *