अनुपम खेर ने फिर बहाए आंसू , दोस्त सतीश कौशिक के बाद एक बार फिर टूटा दुखों का पहाड़ सामने आई यह खबर

अनुपम खेर ने फिर बहाए आंसू , दोस्त सतीश कौशिक के बाद एक बार फिर टूटा दुखों का पहाड़ सामने आई यह खबर

बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर के बेहद करीबी सतीश कौशिक ने कुछ समय पहले ही शरीर छोड़ा है ! बता दें कि उनके इस दुनिया को छोड़ जाने की बात की जानकारी सबसे पहले अनुपम खेर को दी गई थी ! इन दोनों के बीच 47 सालों का याराना था ! जब सतीश कौशिक पहली बार मुंबई आए थे ! इस दौरान उनकी मुलाकात अनुपम खेर से हुई थी ! उस समय से लेकर अपने आखरी समय तक अनुपम खेर के साथ सतीश कौशिक के काफी अच्छे रिश्ते थे ! दोनों की यह दोस्ती काफी सालो पुरानी है !

यही वजह है कि उनके जाने के इतने समय बाद भी अनुपम खेर की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे ! हाल ही में सतीश कौशिक के बाद अनुपम खेर ने अपने इस करीबी को खो दिया ! जिसके बाद अनुपम खेर खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं ! लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक के बाद एक दुखद खबर के आने का सिलसिला जारी है ! इस इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है !

जाने किस करीबी ने कहा इस दुनिया को अलविदा: 2023 बॉलीवुड के लिए बेहद बुरा साल साबित हो रहा है ! एक के बाद एक आती इन बुरी खबरों से हर कोई शं गया है ! हाल ही में सतीश कौशिक के देहांत के बाद अनुपम खेर ने खुद को थोड़ा संभाला ही था ! की एक और उनके करीबी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया ! अनुपम खेर को जब इस खबर की जानकारी मिली तो विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे ! एक के बाद एक आ रही इन दुखद खबरों से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है !

ये भी पढ़ें : बेहद खूबसूरत हैं शक्ति कपूर की पत्नी शिवांगी कोल्हापुर, श्रद्धा कपूर भी पड़ जाती हैं उनके आगे…

हाल ही में अनुपम खेर के करीबी की मौत की खबर सुन उनका बेहद बुरा हाल है ! खुद अनुपम खेर इस बात का विश्वास ही नहीं कर पा रहे कि उन्होंने इस करीबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है ! बॉलीवुड के यह अभिनेता पिछले कुछ समय से अपने दो सतीश कौशिक के चले जाने के दुख में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं ! जब भी अनुपम खेर इस सतीश कौशिक की बात करते हैं , तो उनकी आंखों में आंसू साफ दिखाई देते हैं ! बता दे कि अभी तक इनकी आंखों से आंसू बहने का सिलसिला थमा भी नहीं था ! कि उनके एक और करीबी के चले जाने की खबर ने उन्हें हिला कर रख दिया है !

हम जिस करीबी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक मुकेश छाबड़ा की मां है ! अपनी मां के निधन के 3 दिन बाद उन्होंने शोक सभा रखी थी ! इस शोक सभा में अनुपम खेर भी पहुंचे थे ! इस दौरान वहां मौजूद हर किसी ने अनुपम खेर की आंखों में आंसू साफ देखे थे ! बता दें कि अनुपम खेर अपने दोस्त की मां को अपनी मां की जैसा ही मानते हैं ! इसी वजह से कहा जा रहा है कि अनुपम खेर की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे ! एक के बाद एक मिल रही इन दुखद खबरों से अनुपम खेर बिल्कुल सहम गए हैं !

ये भी पढ़ें :बालों को चिपकाकर उर्फी ने ढकी बॉडी क्रिऐटिविटी देखकर,लोगों ने फिर किए मजेदार कमेंट, बोले ‘इसे पागलखाने छोड़ आओ कोई’

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *