अमीषा पटेल ने उड़ाया था मजाक बिपाशा के जिस्म का अब18 साल बाद एक्टेस ने मुँह तोड़ जवाब दिया ऐसा कि ?

अमीषा पटेल ने उड़ाया था मजाक बिपाशा के जिस्म का अब18 साल बाद एक्टेस ने मुँह तोड़ जवाब दिया ऐसा कि ?

बॉलीवुड की एक्टर्स अमीषा पटेल आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म के चलते खूब चर्चा में बनी हुई है। एक्टर्स पहली गदर फिल्म ने लोगो के दिल में छाप छोड़ी थी ।उस फिल्म की कहानी और एक्टिंग से लोगो को बहुत पसंद आयी थी उस फिल्म डॉयलॉग भी बड़े फेमस थे।और अब फिर से एक्टर्स की ग़दर 2 भी चर्चा बनी है।आजकल एक्टर्स अपनी फिल्म की प्रमोशन जोरो शोरो से कर रही है इसी बीच आयी ऐसी खबर ने अमीषा को कर दिया है परेशान। कई साल पुरानी बिपाशा बसु के संग जुड़ा किस्सा आया सामने अमीषा को बिपाशा ने इतने सालो का कोल्ड वॉर का दिया ऐसा रिएक्शन जिसकी वजह से एक्टर्स गबरा गयी है।

ये भी पढ़ें :Aishwarya Sharma ने थाईलैंड में उतार फेंका ‘आदर्श बहू’ का चोला, मोनोकिनी पहन बीच पर दिये किलर पोज 

बिपाशा ने अमीषा के लिए कहा था कि अगर में जिस्म जैसी फिल्म बनाऊंगी तो में उनके कास्ट नहीं करुँगी। इन फिल्मो के ऐसी एक्टर्स की जरूरत नहीं है। इन फिल्मो के लिए कहा था कि अगर में जिस्म जैसी फिल्म बनाऊंगी तो में उनके कास्ट नहीं करुँगी। इन फिल्मो के ऐसी एक्टर्स की जरूरत नहीं है। इन फिल्मो के लिए सिर्फ बॉडी ही नहीं बल्कि पर्सनैलिटी भी बहुत अच्छी होनी चाहिए।मुझे ऐसा लगता है कि वह बहुत पतली और छोटी है। जो जिस्म फिल्म के लिए तो बिलकुल भी परफेक्ट है।

अमीषा पटेल ने उड़ाया था मजाक बिपाशा: ये बात साल 2005 की है जब करन जोहर के कॉफी शो में बिपाशा आयी थी। और फिर बिपाशा ने करण के शो में अमीषा पटेल को कहा की फिल्म जिस्म में उनकी परफेक्ट बॉडी नहीं है। उन्होंने इस बात का जिक्र इसलिए किया था कि अमीषा का कहना था है कि मेरी दादी ऐसी फिल्मो के इजाजत नहीं देती है।

सबसे पहले आपको बताते हैं कि, ये बात साल 2005 की है। जब करण जौहर के कॉफी विद करण के एपिसोड में बिपाशा बसु ने कहा था कि अमीषा पटेल की फिल्म जिस्म के लिए परफेक्ट बॉडी नहीं है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि अमीषा का ये कहना था कि ऐसी फिल्मों के उनकी दादी इजाजत नहीं देती।इसलिए बिपाशा ने अमीषा के लिए कहा था कि अगर में जिस्म जैसी फिल्म बनाऊंगी तो में उनके कास्ट नहीं करुँगी।

इन फिल्मो के ऐसी एक्टर्स की जरूरत नहीं है। इन फिल्मो के लिए कहा था कि अगर में जिस्म जैसी फिल्म बनाऊंगी तो में उनके कास्ट नहीं करुँगी। इन फिल्मो के ऐसी एक्टर्स की जरूरत नहीं है। इन फिल्मो के लिए सिर्फ बॉडी ही नहीं बल्कि पर्सनैलिटी भी बहुत अच्छी होनी चाहिए।मुझे ऐसा लगता है कि वह बहुत पतली और छोटी है। जो जिस्म फिल्म के लिए तो बिलकुल भी परफेक्ट है।

18 साल बाद एक्टेस ने मुँह तोड़ जवाब: अब 18 सालों बाद फिल्म गदर 2 के प्रमोशन के दौरान अमीषा पटेल ने इसका करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, मैं जो कहती उस पर आज भी कायम हूं। फिल्म जिस्म’ एक बेहतरीन फिल्म थी। उसमे शानदार म्यूजिक और सभी ने बेहतरीन एक्टिंग की थी। मैं सिर्फ यही कह रही हूं कि बिपाशा फिल्म में क्यों थीं, क्योंकि मैं शेरोन स्टोन बनने के लिए परफेक्ट नहीं हूं।

मुझे लगता है कि वहां बने रहने के लिए हिम्मत चाहिए, शारीरिक रूप से बोल्ड होना चाहिए। मुझे सेक्सी और हॉट कहा जा सकता है, लेकिन स्क्रीन पर उतनी बोल्डनेस दिखाने के लिए मैं बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं हूं।’

और अब गदर 2 में फिर से अपनी सादगी से फेन्स को दीवाना बनाने आ रही है। जो जल्द ही 11 अगस्त को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें :बोल्ड कपड़ों में 64 साल की नीना गुप्ता ने किया ऐसा काम, फ्रांस वेकेशन से वीडियो हुआ वायरल 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *