Gold Price Update:फिर से सोने के दाम में आई तेजी से गिरावट, खरीदारी को मची लूट,जाने आज का रेट

अगर आप सोना खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो फिर यह खबर बडे़ ही काम की साबित होने जा रही है। सोने के रेट में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते ग्राहकों के चेहरे पर काफी असमंजस की स्थिति पनप रही है। आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको अफसोस करना पड़ेगा, क्योंकि आने वाले दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं।
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सोने के रेट में काफी कमी देखने को मिली। सोना गिरावट के बाद 61496 प्रति 10 ग्राम के करीब पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही सर्राफा मार्केट में चांदी उछलकर और चांदी 77000 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें : कच्चे तेल की कंपनी किए पेट्रोल-डीजल के नई रेट जारी,जानें आपके शहर में दाम बढ़े या गिरे
बाजार में जानिए भी कैरेट गोल्ड का रेट: आप सोना खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो पहले कैरेट वाले हिसाब को समझना जरूरी होगा। अगर आप कैरेट को नहीं समझते हैं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं, क्योंकि सभी का रेट अलग-अलग प्रिंट किया जाता है। अब मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड 150 रुपये घटकर 61496 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 150 रुपये कम होकर 61250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। साथ ही 22 कैरेट वाला गोल्ड 137 रुपये घटकर 56330 रुपये प्रति तोला रहा। मार्केट में 18 कैरेट वाला सोना 112 रुपये घटकर 46122 रुपये ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा 14 कैरेट वाला गोल्ड 87 रुपये घटकर 35975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
यूं जानिए सोने का ताजा रेट: देश के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का रेट आप घर बैठे भी जान सकते हैं। इसके लिए आईबीजेए की ओर से 8955664433 नंबर जारी किया गया है, जहां आपको मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके बाद एसएमएस के माध्यम से रेट की जानकारी मिल जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि काफी दिनों से सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी के रेट में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर पशोपेश पनप रहा है। आप सोना खरीदकर अपने पैसों की बचत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : जल्द नहीं खरीदा सोना तो आपको पड़ेगा भारी, जानिए आज का 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट