Abhishek Bachchan-Nora Fatehi ने गाने ‘कजरा रे’ पर लगाए ठुमके, डांस वीडियो हुआ वायरल

Abhishek Bachchan And Nora Fatehi Dance : बॉलीवुड स्टार्स के वीडियोज और फोटोज आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अब एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों स्टार्स के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं। दरअसल, अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही ने गाने ‘कजरा रे’ पर जबरदस्त डांस किया है। ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही का ये अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है।
अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही का डांस: नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को नोरा फतेही के इंस्टाग्राम फैन पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही गाने ‘कजरा रे’ पर मस्त अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके आसपास तमाम लोग भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं। गाना ‘कजरा रे’ अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था। डांस के दौरान दोनों स्टार्स ने ब्लैक आउटफिट पहन रखी है। अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही के डांस वीडियो पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही का वीडियो
अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही का प्रोजेक्ट
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा के डांस प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की शूटिंग खत्म होने पर ये पार्टी रखी गई थी जिसमें अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही ने डांस किया है। बताते चलें कि नोरा फतेही ने इस डांस वीडियो को शेयर कर लिखा है, ‘खत्म हुआ।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन वेब सीरीज ‘द बिग बुल’ के अगले सीजन में नजर आने वाले हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं। वहीं, नोरा फतेही फिल्म ‘100%’ और फिल्म ‘मडगांव’ एक्सप्रेस में काम करते दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें :Urfi Javed ने अजीबोगरीब आउटफिट पहन छिपाया अपना चेहरा, लोग बोले- ‘बहन ऐसे ही रहा करो’