बैडरूम में अभिषेक ने किया ऐश्वर्या को नाखुश, गुस्साई अभिनेत्री ने धक्के दे कर निकाला कमरे से बाहर

बैडरूम में अभिषेक ने किया ऐश्वर्या को नाखुश, गुस्साई अभिनेत्री ने धक्के दे कर निकाला कमरे से बाहर

पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी नोकझोंक और तकरार आम बात है। कहा जाता है कि जहां प्यार होता है, वहीं तकरार भी होती है। ऐसा ही हाल बॉलीवुड की कुछ मशहूर जोड़ियों का भी है। जो बिल्कुल परफेक्ट मानी जाती है, लेकिन उनकी ज़िंदगी में बेइंतहा प्यार की तरह कभी-कभी तकरार भी हो जाती है।

ये भी पढ़ें :सलमान की एक्स-गर्लफ्रैंड ने सालों बाद एक्टर के साथ रिश्ते को ले कर तोड़ी चुप्पी, कहा – वो एक नंबर का… 

आज हम आपको ऐसी ही जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी की, जिनके बीच में तकरार हुई तो अभिषेक को इसका खामियाजा चुकाना पड़ा। दरअसल, ऐश्वर्या ने एक्टर से गुस्सा होकर उन्हें बेडरूम से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं, उन्हें बेडरूम के बाहर ही दो रातें गुज़ारनी पड़ी। आज हम आपको इस आर्टिकल में यू पूरा मामला बताने वाले हैं।

गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन एक्टिंग के अलावा कबड्डी के काफी शौकीन हैं। ‘जयपुर पिंक पैंथर‘ के नाम से उनकी एक कबड्डी टीम भी है, जो हर साल मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करती है। इस मौके पर अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए अभिषेक को अधिकतर समय स्टेडियम में देखा जाता है। इसी तरह एक बार एक्टर ट्रेनिंग के लिए चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें :Arjun Kapoor और Malaika Arora के किलर डांस ने लूट ली महफिल, फिर भी हो गए ट्रोल, लोग बोले- ‘फिल्म से ज्यादा एक्सप्रेशन तो यहां…’ 

जिस दौरान उनकी मुलाकात यूनिवर्सिटी के फाउंडर कर्नल जेपिआर से हुई। एक्टर उनसे इस कदर इंस्पायर हुए कि उन्होंने उनके नियम फॉलो करने शुरू कर दिए। ऐसे में जब उन्होंने देखा कि कर्नल जेपिआर अपनी जीती हुई ट्रॉफी जमीन पर रखते हैं तो उन्होंने भी ऐसा ही करने का सोचा। जिसके बाद जब वो चेन्नई लौटे तो अपने घर पर रखी हुई ट्रॉफी को शेल्फ से उठाकर जमीन पर रख दिया। ऐश्वर्या को उनकी ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई, जिसको लेकर वो एक्टर से गुस्सा हो गई।

बताया जाता है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच इस कदर गहमागहमी हो गई कि ऐश्वर्या ने एक्टर को बेडरूम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जी हां, उन्होंने एक्टर को बाहर निकाल दिया और 2 दिनों तक घुसने नहीं दिया। जिसके बाद अभिषेक को भी मजबूरी में हॉल में ही सोना पड़ा। हालांकि, फिर ऐश्वर्या का गुस्सा शांत हुआ और दोनों के बीच समझौता हुआ। जिसके बाद जाकर अभिषेक को बेडरूम में एंट्री मिली।

वहीं, बात करें दोनों के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही मणि रत्नम के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘पोन्नयन सेल्वन‘ में नज़र आने वाली हैं। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फैंस को एक्ट्रेस की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। जबकि अभिषेक बच्चन के पास आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट्स हैं। जिनमें ‘बॉब बिस्वास‘, ‘दसवीं‘, ‘बच्चन सिंह‘, ‘सहीर लुधियानवी‘ का नाम शामिल है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *