रेखा और राज बब्बर के साथ खड़े इस चाइल्ड आर्टिस्ट को नहीं पहचान पाए 100 में से 99 लोग, आज है बॉलीवुड का एक बड़ा नाम

अलग विषय की फिल्मों को बनाने में महारत हासिल कर चुके राम गोपाल वर्मा की पेठ सिर्फ साउथ की फिल्मों तक ही सीमित नहीं है बल्कि बॉलीवुड में भी उनकी अच्छी खासी पकड़ है। उनकी फिल्मों को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड होते हैं। बॉलीवुड में राम गोपाल वर्मा ने ही थ्रिलर और क्राइल जैसी फिल्मों की शुरआत की थी। इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा अपने बेबाक राय से भी लोगों का ध्यान अपनी और खींचते हैं। सोशल मीडिया पर भी निर्देशक काफी एक्टिव हैं, और आये दिन ऐसे ट्वीट कर देते हैं जिससे सुर्खियां बन जाती है। हाल ही में भी राम गोपाल वर्मा ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसकी वजह से वे एक बार फिर चर्चा में आ चुके हैं। दरअसल फैन्स के सामने उन्होंने एक अनोखी पहली ला कर खड़ी कर दी है।
Guess who the boy is ? pic.twitter.com/K1G8PsGOOm
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 18, 2021
दरअसल जिस तस्वीर पर इन दिनों चर्चा हो रही है वो तस्वीर उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की है। अगर आप अभी तक इस तस्वीर में दिख रहे चाइल्ड आर्टिस्ट को पहचान नहीं पाए हैं तो एक बार फिर इस तस्वीर को गौर से देखिये और इसे पहचानने की कोशिश कीजिये। दरअसल रामु ने जो तस्वीर साझा की है वो एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है। इस तस्वीर में रेखा और राज बब्बर के साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी नज़र आ रहा है। लोगों के दिमाग की कसरत करने के उद्देश्य से उन्होंने इस चाइल्ड आर्टिस्ट का नाम नहीं बताया उल्टा उन्हें इसे पहचानने का टास्क जरूर दर्शकों को सौंप दिया। यूजर्स ने अपनी अक्लमंदी का इस्तेमाल करते हुए इस बच्चे को गूगल पर छाना पर कहीं से भी सफलता हाथ नहीं लगी।
Guess who the boy is ? pic.twitter.com/K1G8PsGOOm
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 18, 2021
सोशल मीडिया और काफी अफरा तफरी मचते देखा तो राम गोपाल वर्मा ने खुद ही अपने अगले ट्वीट में इस राज़ से पर्दा उठाते हुए बताया कि यह चाइल्ड आर्टिस्ट और कोई नहीं बल्कि 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर है। बता दें उर्मिला मातोंडकर ने फिल्मों में अपनी शुरआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की, हालांकि उन्होंने प्रसिद्धि का मुकाम पाया राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म रंगीला से। 1995 में आई यह फ़िल्म काफी सफल साबित हुई थी।
The BOY is the RANGEELA GIRL @UrmilaMatondkar in a pic from KALYUG pic.twitter.com/mvEhb0Cc2K
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 18, 2021